STUDENT HELPLINE : 09931083325

विंडोज एक्स्प्लोरर के साथ कार्य करना

विंडोज एक्सप्लोरर, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI) सिस्टम प्रोग्राम है, इसके मदद से आप फाइल्स (Files) और फ़ोल्डर्स (Folders) को व्यवस्थित (arrange) कर सकते है|

विंडोज एक्सप्लोरर को खोलना-

  1. स्टार्ट बटन पर क्लिक करें|
  2. ऑल प्रोग्राम्स विकल्प पर क्लिक करें|
  3. एक्सेसरीज फोल्डर पर क्लिक करें|
  4. विंडोज एक्सप्लोरर को चनें|

नोट- आप कीबोर्ड से, विंडोज की+E (+E) दबाकर भी विंडोज एक्सप्लोरर को खोल सकते है|


विंडोज एक्स्प्लोरर का इंटरफ़ेस

विंडोज एक्स्प्लोरर के इंटरफ़ेस का चित्र

विंडोज एक्सप्लोरर के अवयव:-

  1. एड्रेस बार (Address bar)
  2. टूलबार (Toolbar)
  3. सर्च बॉक्स (Search Box)
  4. नेविगेशन पैन (Navigation pane)
  5. डिटेल्स पैन (Details pane)
  6. कंटेंट पैन (Content Pane)

1. एड्रेस बार- एड्रेस बार विंडोज के सबसे ऊपर होता है| यह विंडोज एक्सप्लोरर में आपके कंप्यूटर फाइल्स और फोल्डरों की स्थिति बताता है| फाइल्स और फोल्डरों के पाथ (path) को दर्शाने के लिए यहाँ (तीर का चिन्ह) प्रयोग होता है| एड्रेस बार के मदद से आप एड्रेस बार में दिख रहे लोकेशन को क्लिक करके या इसमें नए लोकेशन को चुन के अन्य लोकेशन में मूव कर सकते है|

विंडोज एक्स्प्लोरर के एड्रेस बार का चित्र

2. टूलबार- विंडोज एक्सप्लोरर में टूलबार कमांड्स बटन्स के रूप में होते है, जो फाइल्स और फ़ोल्डर्स को अनेक प्रकार से मैनेज करने के लिए किया जाता है| टूलबार में कमांड्स बटन्स आपके करंट लोकेशन के अनुसार डिस्प्ले होता है|
जैसे- यदि आप विंडोज एक्सप्लोरर में कंप्यूटर (Computer) लोकेशन को चुना है तब या निम्न रूप में डिस्प्ले होगा|

विंडोज एक्स्प्लोरर के टूलबार का चित्र

यदि आप हार्ड डिस्क को लोकेशन के रूप में चुना है तो टूलबार निम्न रूप में डिस्प्ले होगा|

विंडोज एक्स्प्लोरर के टूलबार का चित्र

3. सर्च बॉक्स- सर्च बॉक्स के मदद से आप अपने कंप्यूटर के कोई भी लोकेशन में मौजूद फाइल्स या फोल्डर को बहुत ही तेजी में खोज सकते है| यह सुविधा इंस्टेंट सर्च (Instead Search) के रूप में भी जाना जाता है| जब आप सर्च बॉक्स में किसी फाइल या फोल्डर के नाम को टाइप करना शुरू करते है, तो सर्च किया गया रिजल्ट मिलती-जुलती फाइल्स या फ़ोल्डर्स के रूप में कंटेंट पैन में दिखाया जाता है|

सर्च बॉक्स

4. नेविगेशन पैन- नेविगेशन पैन विंडोज एक्सप्लोरर में बाएँ और स्थित होता है| इसके मदद से आप अपने कंप्यूटर में विभिन्न स्थानों में मौजूद फाइल्स और फ़ोल्डर्स को आसानी से खोज और प्रयोग कर सकते है| नेविगेशन पैन के प्रयोग से आप फाइल्स और फोल्डर को एक जगह से दुसरे जगह मूव या कॉपी कर सकते है, फाइल और फोल्डर के नाम को बदल सकते है, उसे मिटा सकते है या उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है|

नेविगेशन पैन का चित्र

6. कंटेंट पैन- कंटेंट पैन कर्रेंट चुने गये लोकेशन के कंटेंट को दर्शाता है|

कंटेंट पैन का चित्र

5. डिटेल्स पैन- डिटेल्स पैन आपके द्वारा चुनें गये फाइल या फोल्डर के बारे में विस्तृत सुचना प्रदान करता है, जैसे- फाइल का फॉर्मेट, फाइल या फोल्डर को बनाने की तारीख, फाइल का आकार इत्यादि|

डिटेल्स पैन का चित्र

Please Follow and Like us: